सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन

हितग्राहियों को मिला सभी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे…. सुशासन तिहार समाधान शिविर का हुआ समापन


रायगढ़। सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 44 पतरापाली स्थित आशा द होप में समापन हुआ। सुशासन तिहार निराकरण शिविर की खास बात यह रही कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से एक ही छत के नीचे मिला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि सुशासन तिहार शासन की दूर दृष्ठिता को दर्शाता है, जिसके माध्यम से शासन की कल्याणकारी योजनाओं को सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि आवास योजना, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड, सड़क, नाली, बिजली, नल जल, श्रम कार्ड, स्वास्थ्य परीक्षण, नजूल भूमि, राशन कार्ड आदिवासी विभाग एवं शासन के अन्य विभागों से संबंधित आवेदन लिए गए और उन्हें समय सीमा के भीतर निराकरण किया गया। इसमें सबसे ज्यादा मांग के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें निर्माण संबंधित स्टीमेट बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। इस पर भी जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई शुरू हो जाएगी। महापौर श्री चौहान ने देवी अहिल्याबाई होलकर की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर ने एक मां की तरह अपनी प्रजा की रक्षा की। उनकी प्रशासनिक कुशलता और राजनीतिक क्षमता आज दुनिया के सामने प्रेरणादाई है। उन्होंने कहा कि संविधान को दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके समाज सुधार संबंधी कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता, ऐसे देवी को मैं शत-शत नमन करता हूं। सभापति से डिग्री लाल साहू ने कहा कि सुशासन तिहार में सभी हितग्राहीयों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। शिविर में आवेदन करने वाली की भीड़ से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विकास के लिए शहर सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में रायगढ़ में चहुमुखी विकास नजर आएगा और प्रदेश में रायगढ़ की विकास के नाम पर अपनी अलग पहचान होगी। कमिश्नर श्री बृजेश सिंह ने जानकारी दी कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण के शिविर में 3000 के करीब आवेदन मिले। इसमें से 172 ही शिकायत के थे, जो कुल आवेदन के 6 प्रतिशत के आस पास है। इतनी कम संख्या में शिकायत का होना, निगम प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य करने के संकेत हैं। इस दौरान उन्होंने शिविर के अंतर्गत सेवाएं देने वाले सभी अधिकारियों कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया। शिविर में एम आई सी सदस्य श्री मुक्तिनाथ बबुआ, श्री अशोक यादव, श्री आनंद भगत, पार्षद श्री नारायण पटेल, श्रीमती मोनिका राजकमल पटेल, श्री विष्णुचरण पटेल, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव सहित निगम एवं अन्य विभाग के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

किया गया राशन कार्ड वितरण
आज पतरापाली आशा द होप के शिविर में हितग्राहियों को महापौर, सभापति, एम आई के सदस्य, पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया गया। इसमें वार्ड क्रमांक 43 की सुनीता सिदार, वार्ड क्रमांक 44 की प्रीति तिवारी, वार्ड क्रमांक 44 रमा चौहान, वार्ड क्रमांक 43 लाचनी सतनामी को राशन कार्ड का वितरण किया गया। इसी तरह शिविर में पूर्व के 96 आवेदनों का निराकरण किया गया।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...