शेड निर्माण के लिए स्वीकृति
कोलता समाज सामुदायिक भवन में शेड निर्माण के लिए वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने विधायक निधि से 17 लाख रुपए की दी स्वीकृति

रायगढ़ । विगत दिनों कोलता समाज संभाग रायगढ़ के अध्यक्ष रत्थूलाल गुप्ता ने विधायक ओपी चौधरी जी से कोलता समाज सामुदायिक भवन मरीन ड्राइव बेलादुला रायगढ़ वार्ड क्रमांक 22 में शेड निर्माण हेतु निवेदन किया था जिसे त्वरित रूप में वित्त मंत्री एवं विधायक ओपी चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2025 –26 से अपने विधायक निधि से 17 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। कोलता समाज संभाग रायगढ़ के अध्यक्ष रत्थूलाल गुप्ता ने ओपी चौधरी जी के इस पहल के लिए समाज की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विधायक जी से उम्मीद जताई है कि इसी तरह सामाजिक हित में उनका योगदान मिलता रहेगा।