राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम

817 कैदियों का हेपेटाइटिस-बी और सी का किया गया स्क्रीनिंग…पॉजीटिव कैदियों का प्रोटोकॉल अनुसार एलीजा टेस्ट कराकर उपचार की प्रक्रिया जारी

राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम के तहत जोखिम एवं संक्रमण दी गई जानकारी

रायगढ़, 7 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.बी.के चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी हाईरिस्क समूह के लोगों का हेपेटाइटिस-बी और सी का स्क्रीनिंग एवं उपचार प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिला जेल रायगढ़ के महिला एवं पुरुष कैदियों के लिए 4 दिवसीय शिविर लगाकर 515 कैदियों का हिपेटाइटिस बी एवं 302 कैदियों का हिपेटाइटिस सी स्क्रीनिंग किया गया। स्क्रीनिंग पश्चात पॉजीटिव पाये गए कैदियों का ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल अनुसार एलीजा टेस्ट कराकर उपचार की प्रक्रिया जारी है। जिनके अंतर्गत उनका वायरल लोड एवं दवा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है।
जेल में जागरूकता लाने हेतु प्रति दिवस शिविर के दौरान ही उन्हें हेपेटाइटिस बी एवं सी के बारे में पूरी जानकारी, ईलाज व बचाव हेतु परामर्श दिया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम के तहत सभी जेल एवं अन्य उच्च जोखिम समूहों के सदस्यों द्वारा विशेष कर सिंगल शेयरिंग ब्लेड रेजर का उपयोग, टैटू गोदने की प्रक्रिया से संक्रमण का फैलाव, गर्भवती माता से होने वाले बच्चों को संक्रमण की संभावनायें अन्य यौन आधारित जोखिम भरे व्यवहारों से संक्रमण के अवसरों के बारे में एनएसीपी-वी से जुड़े संस्थाओं को टेक्निकल मैनेजरियल सहयोग प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किया गया। जिसमें हाईरिस्क समूह एवं एएनसी महिलाओं और आम जनता का हेपेटाइटिस जांच कर प्रोटोकॉल अनुसार नि:शुल्क ईलाज प्रदान किया जा रहा है।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...