जूटमिल पुलिस की घेराबंदी में शराब तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और 30 पाव देशी शराब जब्त

15 अगस्त 2025, रायगढ़
। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब पर कार्रवाई जारी है । इसी कड़ी में कल थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस ने मुखबिर सूचना पर छातामुड़ा चौक के पास घेराबंदी कर शराब तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्राम बरदापुटी निवासी निरंजन बरेठ अवैध रूप से बिक्री के लिए भारी मात्रा में देशी शराब लेकर मोटरसाइकिल से छातामुड़ा की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध मोटरसाइकिल (हिरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 13 AM 2520) को रोका। तलाशी में सामने रखे बैग से देशी मदिरा प्लेन शराब के 30 पाव, कुल 5.400 लीटर, कीमत लगभग 2,400 रुपये बरामद की गई। आरोपी ने अपना नाम निरंजन बरेठ पिता स्व. रत्थुराम बरेठ (24 वर्ष) निवासी बरदापुटी, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ बताया। पुलिस ने मौके पर ही शराब को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू की अहम भूमिका रही।



