रायगढ़

चार्टेड अकाउंट्स दिवस पर वित्त मंत्री ओपी ने दी सभी चार्टेड एकाउंटेंट को बधाई

रायगढ़ ।  चार्टेड अकाउंट्स दिवस पर सूबे के वित्त मंत्री एवम विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने प्रदेश के सभी चार्टेड एकाउंटेंट को वित्तीय सजगता और पारदर्शिता का प्रतीक बताते हुए बधाई प्रेषित की है। सोशल मंच में बधाई संदेश साझा करते हुए मंत्री श्री चौधरी ने चार्टेड एकाउंटेंट के योगदान को अमूल्य बताते हुए वित्तीय स्थिरता हेतु उनके कार्यों को अविस्मरणीय बताया।सभी चार्टेड एकाउंटेंट को राष्ट्रीय एवं आर्थिक विकास की धुरी बताते हुए मंत्री श्री चौधरी ने कहा राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस के जरिए देश के वित्तीय और आर्थिक विकास में सी ए और एकाउंटिंग पेशेवरों के अमूल्य योगदान को हम हृदय से स्वीकार करते है। देश में हर साल 1 जुलाई को आयोजित होने वाला राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) दिवस 1949 में भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना का प्रतीक है। यह दिन भारत में लेखा और वित्त समुदाय के लिए अत्यधिक महत्व रखता है। यह दिन आर्थिक और वित्तीय पारिस्थितियो के तंत्र को आकार देने में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका को खुले दिल से स्वीकार करता है। आजादी के बाद 1949 में संसदीय अधिनियम के माध्यम से स्थापित भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) को देश दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर संगठन होने का गौरव हासिल है। यह संस्थान जनहित में भारतीय अर्थव्यवस्था की सेवा करने की एक मजबूत परंपरा का निर्वहन कर रहा है। इससे जुड़े लोग न केवल आडिट बल्कि कराधान, लेखा, वित्तीय विश्लेषण, जोखिम प्रबंधन और कॉर्पोरेट कानून जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर व्यापार जगत की गतिविधियों को सुगम बना रहे है। वित्त मंत्री ओपी ने इस दिन विशेष पर चार्टर्ड ऐकाउंटेंट्स के कार्यों के प्रति समर्पण, विशेषज्ञता और नैतिक मानकों के लिए आभार व्यक्त भी किया है।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...