सी सी पी एल ट्राफी

शहर पहुंची सीसीपीएल ट्रॉफी, हुआ अनावरण


रायगढ़। आईपीएल के तर्ज पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा सीसीपीएल टी-20 प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को लेकर 6 टीमें 120 खिलाडिय़ों की बनाई गई है। जिला क्रिकेट संघ के सेकेट्री रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 6 जून से अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर में आरंभ होगी। जिला रायगढ़ के नाम से सीसीपीएल के लिए रायगढ़ लॉयन्स टीम का गठन किया गया है। जिसमें ऋषभ तिवारी कप्तान एवं रायगढ़ के शुभम अग्रवाल तथा सचिन चौहान चयनित हुए हैं। इस टीम का अभ्यास जिला मुख्यालय में किया जा रहा है। जो 3 जून तक होगा। 4 जून को टीम राजधानी रायपुर के रवाना होगी। वहां टीम 6 जून से 11 जून तक लीग मैच खेलेगी।
ट्रॉफी अनावरण का कार्यक्रम रहा शानदार
कोऑर्डिनेटर शरद यादव ने बताया कि ट्रॉफी अनावरण का कार्यक्रम शहर के मध्य किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक विजय अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, वरिष्ठ नेता गुरूपाल भल्ला, सुभाष पाण्डेय, दीपक पांडे, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा, मंच पर विराजमान रहे। इसमें सीसीपीएल का प्रतिवेदन रामचन्द्र शर्मा ने पेश किया। अतिथियों में मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल शुक्ला, विशिष्ट अतिथि गुरूपाल भल्ला, सुभाष पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, संतोष पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में रायगढ़ लॉयन्स की टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। सभी ने रायगढ़ लॉयन्स की टीम को विजयश्री के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में सीसीपीएल ट्रॉफी का अनावरण अतिथियों के द्वारा किया गया। ट्रॉफी की आभा देखते ही बनती थी। इस कार्यक्रम में विशाल सिंघानियां, महेश वर्मा, आशीष शर्मा, किशोर पटनायक, उमेश शर्मा, महेश दधिची, दिलीप सिंह, शिशु सिन्हा, विकास रंजन, संजय सेट्ठी, राम मिश्रा, दीपक मंडल, अनिल प्रधान, शरद यादव, रोहित नामदेव, मलय आइच, उपेन्द्र देवांगन आदि मौजूद रहे।
खेल के माध्यम से युवा खिलाड़ी हुए जागरूक
इस बार सीसीपीएल को इवेंट टीम के माध्यम से शानदार एवं भव्य करने का प्रयास किया गया जिसमें इवेंट टीम के मोहम्मद फैज, मंच संचालक क्षितिज कुमार ने ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। युवा एवं नन्हे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए गेंद बॉल इवेंट रखा गया था जिसमें बच्चों ने शामिल होकर ईनाम प्राप्त किया। जिससे खिलाडिय़ों को जोश आया। खेल को बढ़ावा देने के लिए मस्कट भी लाए गए थे। जिन्होंने सभी का मनोरंजन किया।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...