Uncategorized

25 जनवरी को होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

25 जनवरी को होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

रायगढ़, 24 जनवरी 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन द्वारा 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे से कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रो.डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया उपस्थित रहेंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने और मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से नागरिकों में निर्वाचन जागरुकता को प्रोत्साहित किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचक नामावली के संबंध में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
ये होंगे सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 15-लैलूंगा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री अक्षा गुप्ता, 19 धरमजयगढ़ के सहा.निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री भोजकुमार डहरिया, नायब तहसीलदार श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री विकास रंजन सिन्हा, एनसीसी अधिकारी डॉ.शारदा घोघरे, सहायक प्राध्यापक श्री मिनेश पटेल, श्री विभाष चन्द्र पाण्डेय, श्री लारेंस केरकेट्टा, श्री भुवनेश्वर मालाकार, श्री छतराम महिलाने, श्री गोकुल सिदार, श्री रघुनाथ खडिय़ा एवं श्री मनमोहन सोन, बालमुकुन्द सिदार, श्री रितेश कुमार सिंह, श्री कृष्ण कुमार साव सहित 55 कैम्पस अम्बेसडर अंतर्गत महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

Latest news
केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में रहने वाले बुजुर्गों को किया गया वृद्धा आश्रम शिफ्ट...बस स्टैंड बिल्डिंग के... शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर का आयोजन...कांवड़ियों को... रायगढ़ में ईडी के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन,22 जुलाई को होगी आर्थिक नाकेबंदी वित्त मंत्री ओपी चौधरी की प्रयासों से पुसौर में जल्द खुलेगा उप पंजीयक कार्यालय,पंजीयन होगा आसान: जनप... गुणवत्ता विहीन सड़क कार्य के विरुद्ध ठेकेदार को किया गया ब्लैक लिस्टेड...23 लाख रुपए अमानत राशि किए ... राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदिरानगर का निरीक्षण संपन्... सांसद राधेश्याम राठिया ने कृषकों को तिल बीज एवं अन्य आदान सामग्री का किया वितरण...तिलहन फसल के क्षेत... फ्लाईएश के अवैध परिवहन और निपटान पर जिला प्रशासन सख्त...अवैध निपटान पर लगे जुर्माने के बाद एनटीपीसी ... एनटीपीसी लारा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महलोई के छात्रों को रेनकोट वितरण गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय...