ओपी चौधरी ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों का किया निरीक्षण…परियोजनाओं में गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश…जलाशयों के जीर्णोद्धार कार्यों का किया अवलोकन, ग्रामीणों से की चर्चा

रायगढ़, 21 जून 2025/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी आज रायगढ़ जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं का निरीक्षण कर उनकी प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रगतिरत निर्माण कार्य को समय-सीमा और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी निर्माणाधीन नालंदा परिसर कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में समय-सीमा एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्माणाधीन ऑक्सीजोन की कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑक्सीजोन में प्लांटेशन, ओपन एयर जिम और कम्युनिटी स्पेस निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ऑक्सीजोन के चारों ओर बन रहे सड़क निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान वे पटेलपाली सब्जी मंडी भी पहुंचे। उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए शेड लगाने के शेष कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं जल निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान सभापति नगर निगम श्री डिग्रीलाल साहू, श्री उमेश अग्रवाल, श्री दिबेश सोलंकी, श्री प्रवीण द्विवेदी, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ श्री अरविंद पीएम, एसडीएम श्री महेश शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विभिन्न जलाशयों का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से की चर्चा
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने आज जिले के विभिन्न जलाशयों के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बड़े हल्दी, सोड़ेकेला, बाघाडोला, मंशाटार एवं सिंहा जलाशयों के स्वीकृत जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने सभी जलाशय के पूर्ण हुए जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए गुणवत्ता की जानकारी ली। सर्व प्रथम बड़े हल्दी गाँव के जलाशय में मौके पर ग्रामीणों द्वारा डेम पर रैम्प की मांग पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने ठेकेदार को तत्काल कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इसी तरह सोड़ेकेला जलाशय के जीर्णोद्धार नहर लाईनिंग, वेस्ट वेयर, बाँध का कार्य, हेड स्लूस निर्माण, केनाल स्ट्रक्चर के पूर्ण कार्यों का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने पचरी एवं बिजली पोल शिफ्टिंग की मांग की, जिस पर जल संसाधन विभाग को अतिशीघ्र पचरी निर्माण एवं ईई सीएसईबी को पोल शिफ्टिंग का कार्य निराकरण के संबंध निर्देेश दिए।
बाघाडोला एवं मंशाटार जलाशय के निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि जीर्णोद्धार, गेट निर्माण एवं वेस्ट वेयर का निर्माण यहां पूर्ण हो चुका है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जल भराव क्षमता बढ़ाने हेतु गहरीकरण की मांग पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक स्वीकृति प्राप्त कर वर्षा के पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सिंहा जलाशय निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बांध पार में आवाजाही हेतु मुरूम डालने की मांग पर जल संसाधन विभाग को तत्काल कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने बड़े हल्दी, बासनपाली, सिंहा, बाघाडोला, सोड़ेकेला, मंशाटार जलाशयों को सीधे भरने हेतु केलो डेम के नहरों से जोडऩे हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मौके पर जल संसाधन विभाग का समूचा अमला एवं सभी लाभान्वित ग्रामों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...