अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रेस वार्ता

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में गूंजेगा “वन अर्थ,वन हेल्थ”- अखिलेश सोनी…अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा ने प्रेस वार्ता के जरिए दी जानकारी…आधुनिक योग महाविद्यालय की स्थापना हेतु किए जाएंगे प्रयास

रायगढ़:- 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में जिला भाजपा ने आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश सोनी व जिलाध्यक्ष अरुण धर दीवान ने कहा इस बार अंतराष्ट्रीय दिवस पर योग की थीम योग फॉर वन,वन अर्थ,वन हेल्थ रखी गई है। 2014 के दौरान मोदी सरकार ने योग को वैश्विक मंच पर स्थापित किया है।विश्व के सभी धर्मों ने योग को स्वीकार किया है। हर वर्ष 21 जून को योग दिवस का आयोजन इसलिए किया जाता है क्योंकि उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन 21 जून होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। 2014 के दौरान मोदी सरकार ने योग दिवस को मंजूरी दिलाने का प्रस्ताव रखा। संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘आंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। भारत के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अन्दर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो किसी प्रस्तावित दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ में पारित करने के लिए सबसे कम समय है। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”, जो मनुष्य, प्रकृति और समग्र स्वास्थ्य के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने में योग की भूमिका पर जोर देती है। इस बार योग दिवस की थीम को पृथ्वी और पर्यावरण से जोड़ा गया है। इस मौके पर कई अलग अलग कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है । योग भारत की प्राचीन एवं पुरातन परंपरा है। योग का केवल एक अनमोल तोहफा है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए सेहतमंद जीवन का रास्ता भी है. योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक संतुलन को भी बनाए रखने में मदद करता है। भारत में योग का इतिहास बेहद पुराना है। पूरा विश्व योग के चमत्कारिक परिणाम पर भरोसा करने लगा है।योग, भारत की एक प्राचीन प्रथा है, जिसे अब बेहतर स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए दुनिया भर मे अपनाया जाने लगा है। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”, जो मनुष्य, प्रकृति और समग्र स्वास्थ्य के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने में योग की भूमिका पर जोर देती है। प्रेस वार्ता के दौरान यूएनजीए में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिए गए संबोधन के बारे में बताया कि “योग हमारी प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह मन और शरीर, विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक है… स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण। योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि खोज का मार्ग है।प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
21 जून 2015 को नई दिल्ली में आयोजित उद्घाटन समारोह में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित हुए।इतिहास का सबसे बड़ा योग सत्र, 35,985 प्रतिभागियों के साथ एक योग सत्र में भाग लेने वाले सर्वाधिक राष्ट्रीयता वाले देश—84 देश तब से, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग की वैश्विक प्रासंगिकता और लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक शक्तिशाली मंच बन गया है।

जिला भाजपा के तरफ से बनाए गए सभी ब्लॉकों के मुख्य अतिथियो के नाम निम्नलिखित है

रायगढ़ शहर – अरुण धर दीवान , जूटमिल चक्रधर नगर – विवेक रंजन सिन्हा , कोंडातराई – डोलनारायन नायक , पुसौर – बृजेश गुप्ता , लोइंग – कौशलेश मिश्रा , धरमजयगढ़ – संजय गुप्ता , गोकुल यादव , कुडुमकेला – सकील एहमद , बाकारुमा – हरिश्चन्द्र राठिया , कापू – रामनाथ बैगा , छाल – रजनी राठिया , घरघोड़ा – रमेश बेहरा , जनेश्वर मिश्रा , लैलूंगा – रवि भगत , रोडोपाली – बंशीधर चौधरी , राजपुर – जतीन साव , संबलपुरी – सुषमा खलखो , मुकडेगा – दीपक सिदार , तमनार – सतीश बेहरा , खरसिया शहर – गिरधर गुप्ता , कमल गर्ग , महका – रविन्द्र गबेल , तारा पुर – लोचन पटेल, किरोड़ीमल – महेश साहू , चपले – छोटे लाल पटेल , जोबी – राजेन्द्र पालू राठौर , सूपा – मोहन कुर्रे
प्रेस वार्ता के दौरान सभापति
डिग्री लाल साहू वरिष्ट भाजपा नेता गुरूपाल भल्ला,सुभाष पांडे ,विवेक रंजन सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष भाजपा चंद्रप्रकाश बब्बल पांडेय
जिला मंत्री भाजपा विलिश गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेत्री शिला तिवारी,शहर मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल महामंत्री मंडल भाजपा रायगढ़ ,सुमित शर्मा भाजयुमो महामंत्री प्रवीण द्विवेदी सहित भाजपा के युवा पदाधिकारियों की मौजूदगी रही,।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...